RZA heer the new singer

RZA the singer

RZA heer the new singer

नवोदित गायक किसी सुरीले गुरु के मार्गदर्शन में नियमित  अभ्यास करें - रज़ा हीर 
 
सेक्टर 7 के ढाबा में म्यूजिक डायरेक्टर विशाल खन्ना ,एक्ट्रेस हिमांशी पराशर,मॉडल साहिब सिंह,सिंगर  रजा हीर ,प्रोड्यूसर रितेश नरूला का  वीडियो ट्रैक  *सरदारनी* रिलीज
चंडीगढ़ 24 जून 

रजा हीर ने अपने गायकी के सफर के बारे में बताया की किसी सुरीले गुरु के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करें तभी आप अपनी गायकी से न्याय कर पाएंगे , मुझे तो बचपन से ही सूफी गायकी का शौक रहा है , काबिल गुरु राजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में गायकी का सफर चल रहा है वैसे रजा  वोकल म्यूजिक में एम् ए कर चुकी हूँ , जहां तक गानों की बात है , नीरू बाजवा के साथ जीतेंगे हौसले नाल , कुड़माइयाँ  फिल्म में - तेरे बारे ,बन रही मूवी नी मैं सस कुटनी का टाइटल ट्रैक , बोलियां अदि को अपनी आवाज दे चुकी हूँ  
पंजाबी फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री में पिछले कुछ वर्षों  से काफी तेजी से तरक्की देखने को मिल रही थी ,हालांकि कोविड ने इसकी दिशा बदल दी लेकिन , सोशल मीडिया व ओ टी टी  प्लेटफार्म के जरिये एक बार फिर विश्व भर में बसे पंजाबियों के दिलोदिमाग पर राज करने व वर्ल्ड क्लास कंटेंट पेश करने की मंशा से  सेंसेशनल म्यूजिक डायरेक्टर विशाल खन्ना  *प्यार च कमी* ट्रैक  की सफलता के बाद अब लाये हैं  *सरदारनी* ।
रजा हीर की दिलकश आवाज , टी वी के जाने माने कलाकार  हिमांशी पराशर , साहिब सिंह की अदाकारी व सेंसेशनल विशाल खन्ना के म्यूजिक से सरदारनी भी पंजाबियों के दिलों को भा जाएगा ।
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल खन्ना ने बताया की रजा हीर ने अपनी दिलकश आवाज में " सरदारनी " को आत्मा प्रदान की है , खूबसूरत फार्म हाउस पर शूट हुआ यह  वीडियो ट्रैक संगीत प्रेमियों के  मन को सुकून देग